
ग्यारहवां अबू धाबी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिरक्षा सम्मेलन और दूसरी नौसेना प्रतिरक्षा प्रदर्शनी 17 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी के राष्ट्रीय प्रदर्शनी केन्द्र में शुरू हुई।
अबू धाबी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिरक्षा सम्मेलन दुनिया में सबसे अहम अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिरक्षा सम्मेलन माना जाता है और मध्य-पूर्व व उत्तरी अफ्रीका में सबसे बड़ा सम्मेलन भी है, जिसका विषय थल सेना, नौसेना और वायु सेना की प्रतिरक्षा से जुड़ा हुआ है। दुनिया के 59 देशों और क्षेत्रों के 1112 उपक्रम वर्तमान सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। 5 दिवसीय सम्मेलन और प्रदर्शनी के दौरान विश्व के सैन्य विशेषज्ञ अन्तरराष्ट्रीय प्रतिरक्षा में सबसे आधुनिक तकनीक और प्रतिरक्षा व्यवस्था पर विचार-विमर्श करेंगे।
वहीं दूसरी नौसेना प्रतिरक्षा प्रदर्शनी में 6 देशों ने अपने सैन्य जहाज भेजे हैं। इसके अलावा, 80 उपक्रम भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
(ललिता)





