
समय-14 फरवरी
जगह- वु हान,ह्वु बेइ प्रांत
आयोजन-14 फरवरी को चीनी सर्प वर्ष का पांचवां दिन है, बारिश के बावजूद भी वु हान शहर स्थित ग्वी युआन मंदिर में बहुत लोगों ने धन के देवता की पूजा की, ताकि वे अपने परिवार और दोस्तों के लिए आने वाले वर्ष में सुख और समृद्धि की कामना कर सकें।





