
27 तारीख शाम को चीन के शांगहाई शहर के नम्बर दस मैट्रो का अंतिम डिब्बा दुर्घटनाग्रस्त हो गया , वर्तमान में घायल होने वालों की संख्या 245 पहुंची है, लेकिन उन की स्थिति बहुत गंभीर नहीं है।
शांगहाई मैट्रो के अनुसार उसी दिन शाम को शांगहाई नम्बर दस मैट्रो के शिन थ्यान डी स्टेशन पर किसी उपकरण में गड़बड़ी पैदा हुई,इस के बाद मैट्रो दुर्घटना हुई।
शांगहाई नम्बर दस मैट्रो चालकरहित व्यवस्था अपनाता है, इसलिए दुर्घटना के ठोस कारण की आगे जांच की जाएगी।(होवेइ)





