नमस्कार मित्रों एक बार हम फिर लेकर आए हैं आपकी पसंद के फिल्मी गानें आपको सुनाने। और गानों के साथ हम आपको बताएंगे कुछ विचित्र किंतु सत्य खबरें जो सुनने में होंगी रोचक लेकिन एकदम सत्य। आपकी पसंद कार्यक्रम में मैं पंकज श्रीवास्तव आपका स्वागत करता हूं।
सांग नंबर 1.मेरी बुलबुल यूं ना हो गुल
सांग नंबर 2.सोना लेई जा रे चांदी लेई जा रे
सांग नंबर 3. मां ओ मेरी मां, तू मेरा लाडला
सांग नंबर 4.बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है
सांग नंबर 5.तुम आज मेरे संग हंस लो
सांग नंबर 6.जिधर देखूं तेरी तस्वीर नज़र आती है
तो श्रोताओं इस गीत के साथ ही हमें आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन आज ही के समय हम एक बार फिर आपका पसंदीदा कार्यक्रम लेकर फिर आपसे रू ब रू होंगे तबतक के लिये नमस्कार श्रोताओं को मीरा का भी नमस्कार।