पंकज:मित्रों आपकी पसंद कार्यक्रम में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं।
मीरा:श्रोताओं को मीरा का भी प्यार भरा नमस्कार।
पंकज:दोस्तों आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं एक आविष्कारक खोज के साथ, आप तो जानते ही हैं कि आपके दिल में क्या है इसे सिर्फ आप ही जान सकते हैं दूसरा कोई भी नहीं, वहीं दूसरी तरफ़ जानवर अपनी पूंछ हिलाकर ये एहसास दिला देते हैं कि उनके दिल में क्या है। लेकिन अब एक ऐसा आविष्कार हुआ है जिससे आपके दिल की बात को कोई भी आसानी से जान सकता है क्योंकि हाल ही में जापान के एक वैज्ञानिक शोता इशीवातारी ने एक ऐसी पूंछ बनाई है जो आपके दिल की धड़कनों को पढ़कर सामने वाले को ये बता देगी कि आप क्या सोच रहे हैं और आपके दिल में क्या है।
सांग नबंर 1. तेरी दर को छोड़ चले
सांग नंबर 2. ओ मनचली कहां चली।
सांग नंबर 3. बोल कोड़ी बोल तेरा कौन किया
सांग नंबर 4. मैं चली मैं चली
सांग नंबर 5. चांद मेरा दिल चांदनी हो तुम
सांग नंबर 6. ए बच्चू