पंकज:आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को नववर्ष 2013 की हार्दिक शुभकामनाएं। मित्रों नव वर्ष में भी आपका चहेता कार्यक्रम वही रंग लेकर आया है जिसे आपने हमेशा पसंद किया है लेकिन इस नए वर्ष में आपके मनपसंद कार्यक्रम में जो परिवर्तन हुआ है वो ये है कि अब अनिल जी की जगह पर मैं यानी पंकज श्रीवास्तव लिलि के साथ इस कार्यक्रम में आप सभी को आपकी पसंद के गाने सुनवाएंगे और आपको रूबरू करवाएंगे देश और दुनिया की आश्चर्चजनक खबरों से।
तो कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पंकज श्रीवास्तव का प्यार भरा नमस्कार।
लिली: नव वर्ष में श्रोताओं को लिलि का भी प्यार भरा नमस्कार।
पंकज: मित्रों हम आज के इस कार्यक्रम में आपको अलग अलग फिल्मों के 6 गीत सुनवाएंगे जो होंगे आपकी ही पसंद के और साथ में कुछ रोचक खबरें भी होंगी।
सांग ...1. ..फिल्म इम्तिहान से, बोल हैं रुक जाना नहीं तू कहीं हार के। कांटों में खिलके मिलेंगे साए बहार के
सांग ...2 ....फिल्म बरसात की एक रात का से, बोल हैं मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का ... कैसी खुशी लेके आया चांद ईद का
सांग.....3... फिल्म खामोशी- द म्यूज़िकल फिल्म से, बोल हैं मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां ... तू भी गा तेरे संग गाए सारा जहां
सांग .. 4 .. सितमगर फिल्म से, बोल हैं प्यार जब ना किया ... जिंदगी ने कभी ... फिर सितमगर कौन हुआ ... आदमी या ज़िंदगी
सांग ... 5 ...मेरे हुज़ूर फिल्म से, बोल हैं झनक झनक बाजे पायलिया
सांग ...6... फिल्म नामुमकिन से, बोल हैं ऐ जिंदगी हुई कहां भूल ... जिसकी हमें मिली ये सज़ा
पंकज: मित्रों हमें आपके पत्रों की प्रतीक्षा रहेगी, हम चाहते हैं कि आप हमें ऐसे ही अपने फरमाइशी गीतों भरे पत्र भेजते रहें। साथ ही हम ये भी जानना चाहेंगे कि आपको हमारा ये कार्यक्रम कैसा लगा ये भी आप हमें लिख भेजें या फिर हमारी वेबसाइट पर जाएं और वहां भी आप लिख सकते हैं। तो देर किस बात की है मित्रों उठाइये पेन और आ जाईये हमारी वेबसाइट पर और हमें लिख भेजिये अपने पसंद के गीत। अगले सप्ताह आज ही के दिन आज ही के समय आपका ये मित्र पंकज श्रीवास्तव आपके सामने फिर उपस्थित होगा आपके पत्र और आपकी पसंद के गीतों के साथ तबतक के लिये आज्ञा दीजिये नमस्कार।