चंद्रिमाः अगला पत्र हमारे पास मुंगेर बिहार से आया है और इसे भेजा है डॉक्टर राजेन्द्र कुमार जी ने। इन्होंने हमसे पूछा है कि चीन के संविधान में कितने अनुच्छेद हैं, अब मैं इस बात का जवाब दूंगी। चीन के संविधान में कुल चार मुख्य अनुच्छेद हैं। वे क्रमशः हैं- पहला, जनरल अनुच्छेद, दूसरा, अधिकार व जिम्मेदारी, तीसरा, राष्ट्रीय संस्थान, और चौथा, राष्ट्रीय झंडा, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय चिन्ह, व राजधानि इत्यादि।
पंकजः अगला पत्र हमें लिखा है रोहतास बिहार से सुनील केशरी जी ने और ये अध्यक्ष हैं विश्व रेडियो लिस्नर्स क्लब के। इनका कहना है कि इन्हें हमारा कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है और ये हमारे नियमित श्रोता हैं। इन्होंने हमसे शिकायत की है कि ये हमारे हर कार्यक्रम में भाग लेते हैं, लेकिन फिर भी इनका कोई पुरस्कार नहीं निकलता। इससे ये निराश हैं।
चंद्रिमाः केशरी जी आप निराश न हों एक न एक दिन आपका पुरस्कार अवश्य निकलेगा। सही उत्तर देने वाले हमारे पास ढेरों श्रोता हैं और इन सभी सही उत्तर देने वाले श्रोताओं के पत्र लॉटरी से निकाले जाते हैं, और इस प्रक्रिया में जिसका नाम आता है उसे पुरस्कार मिल जाता है। तो आप लगातार हमारी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहें, एक न एक दिन आपका पुरस्कार ज़रूर निकलेगा। और आप के लिये अब हम एक मधुर भारतीय गीत पेश करेंगे। आशा है इसे सुनकर आप खुश होंगे।
पंकजः इस मधुर गीत के बाद हम रुख करते हैं अपने अगले पत्र का। अगला पत्र हमारे पास आया है गोराडीह, भागलपुर बिहार से और इसे भेजा है डॉक्टर हेमन्त कुमार जी ने। डॉक्टर हेमन्त कुमार जी प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष हैं। ये हमारे कार्यक्रमों को प्रति दिन नियमित रूप से सुनते हैं और इन्हें हमारे सभी कार्यक्रम इतने सारगर्भित लगते हैं कि उन्हें सुने बिना इनका मन नहीं भरता।
चंद्रिमाः हमें अगला पत्र भेजा है प्रियंका केशरी जी ने और इन्होंने हमें ये पत्र भेजा है रोहतास बिहार से। इन्होंने हमारी तिब्बत का कायापलट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, और ये लिखती हैं कि इस बार इन्हें इनाम ज़रूर मिलना चाहिए। क्योंकि सभी की तरह इन्होंने भी सही सही जवाब लिखकर भेजा है। लेकिन शायद इन्हें ये नहीं पता कि इनकी तरह सही जवाब लिखकर भेजने वाले ढेरों पत्र हमारे पास आते हैं और हम उन सभी पत्रों में से उस भाग्यशाली विजेता का पत्र लॉटरी द्वारा चुनते हैं फिर उसे इनाम भेजते हैं। तो प्रियंका जी अब तो आपको हमारी विजेता को चुनने की प्रक्रिया के बारे में भी पता चल गया होगा। इसलिये आप निराश न हों और लगातार हमारे कार्यक्रमों को सुनें साथ ही हमारी हर प्रतियोगिता में हिस्सा लें, इससे हो सकता है कि एक दिन आपका इनाम भी निकल आए।