Web  hindi.cri.cn
शेन्सी प्रांत का परिचय
2012-11-28 16:27:30

चंद्रिमाः हमें अगला पत्र लिखा है उत्तर प्रदेश जेपी नगर के हसनपुर से हरिश्चंद्र शर्मा जी ने जो लिखते हैं कि ये हमारे पुराने श्रोता हैं और अक्सर हमें पत्र लिखते रहते हैं। ये लिखते हैं कि सीआरआई के रेडियो कार्यक्रमों द्वारा दी जाने वाली जानकारी काफी लाभप्रद रहती है। और इन्हें हमारे सभी कार्यक्रम बहुत पसंद आते हैं, लेकिन जो कार्यक्रम इन्हें खास तौर पर पसंद आते हैं, वो हैं आपकी पसंद, आपका पत्र मिला और हिन्दी गीतों का कार्यक्रम। जिसे सुनने के लिये ये काफ़ी बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं। इसके अलावा हरिश्चंद्र जी लिखते हैं कि चीन द्वारा आर्थिक तौर पर प्रगति करने की ये काफी सराहना करते हैं।

पंकजः चंद्रिमा जी, अगला पत्र हमारे पुराने और जाने पहचाने श्रोता दीपक कुमार दास जी का है, जो हमें ये पत्र ढोली सकरा, बिहार से लिखते हैं। इस बार के पत्र में दीपक जी ने एक सुंदर सा गीत हमें लिख भेजा है। प्रात:काल के बारे में लिखा ये गीत सुबह का स्वागत करता है और कहता है कि सुबह होने और सूर्य के उगने से मन में कितना उल्लास और कितनी खुशी होती है। प्रात:काल के समय मानो सब कुछ खुशमय और प्रसन्न लगता है। इनके गीत के कुछ अंश मैं अपने श्रोताओं को पढ़कर सुना रहा हूं,

फूल फूल पर ओस किरन सी हंसमुख सुबह हुई,

भोली सी बच्ची के मन भी हंसमुख सुबह हुई,

खिड़की हंसी, अटारी चहकी, उतरी आंगन में,

उम्मीदों की बिजली लेकर उभरी दरपन में.

चंद्रिमाः वाह, बहुत ही सुंदर सा गीत है, जिसमें सुबह का स्वागत पेड़, पक्षी, नन्हीं सी बच्ची और यहां तक की घर की खिड़कियां और दर्पण भी कर रहे हैं। इस पूरे गीत को हम अपने बाकी श्रोता भाइयों और बहनों के लिये अपनी पत्रिका श्रोता वाटिका में अवश्य छापेंगे।

पंकजः हमारे पास अगला पत्र आया है बांग्लादेश से और इसे लिखा है मोहम्मद रफ़ीक़ अज़ीज़ जी ने। हालांकि इन्होंने पूरा पत्र अंग्रेज़ी में लिखा है, लेकिन इन्हें सीआरआई के हिन्दी के कार्यक्रम खास तौर पर बहुत पसंद हैं। हालांकि ये हिन्दी के अलावा सीआरआई के बांग्ला, नेपाली, उर्दू और तलिम भाषा के कार्यक्रम भी सुनते हैं। चंद्रिमा जी, ये तो बहुत अच्छी बात है और इनके पत्र से लगता है कि इन्हें अपनी मातृभाषा के अलावा दूसरी भाषाओं के बारे में भी काफी दिलचस्पी है। मोहम्मद रफ़ीक़ अज़ीज़ जी को हमारे द्वारा सुनाई गई वार्ता, समाचारों में, व्यापार, उद्योग, पर्यटन और दूसरे कई विषयों पर दी गई जानकारी काफी लाभप्रद और मनोरंजक लगती है। धन्यवाद रफीक जी हमारा कार्यक्रम सुनने के लिये और उसकी सराहना करने के लिये।

चंद्रिमाः हमारे पास अगला पत्र आया है राम कुमार रावत जी का, इन्होंने हमें पत्र लिखा है आशापुर, पोस्ट ऑफिस दर्शन नगर फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश से। राम कुमार जी देश प्रेमी रेडियो श्रोता क्लब के अध्यक्ष भी हैं। राम कुमार जी हमें लिखते हैं कि इस बार का श्रोता वाटिका का अंक इन्हें काफी देर से मिला है। इन्हें तिब्बत ज्ञान प्रतियोगिता के ढेर सारे फॉर्म्स मिले हैं, जिसके लिये इन्होंने हमें धन्यवाद दिया है। ये आगे लिखते हैं कि सीआरआई के हिन्दी प्रसारणों को ये रोज़ाना सुनते हैं। क्योंकि इन्हें हमारे सारे कार्यक्रम काफी रोचक और ज्ञानवर्धक लगते हैं।

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040