अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के सांग लेकर।
लिलीः श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।
अनिलः आज के इस प्रोग्राम में हम आपको रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। इसके साथ ही आप सुनेंगे 7 सांग, जी हां, सेवन हिट सांग। तो अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़।
सांग....1.. सुरीली अंखियों वाले सांग, फिल्म वीर से
सांग...2.. हमराज़ फिल्म से, बोल हैं, हे नीले गगन के तले
सांग....3.. हम दिल चुके सनम फिल्म से, बोल हैं चांद छुपा बादल में, शरमा के मेरी जाना
सांग....4.. मस्ती फिल्म से, गीत के बोल हैं, दिल दे दिया है
सांग....5.. थ्री ईडियट्स फिल्म से, सांग के बोल हैं ऑल इज़ वैल
सांग...6.. बंटी और बबली फिल्म का सांग, बोल हैं, कज़रारे-कज़रारे, तेरे कारे-कारे नैना
सांग..7.. फिल्म धड़कन से गीत के बोल हैं..तुम दिल की धड़कन में रहते हो
अनिलः दोस्तो हमें आपके फरमाइशी पत्रों का इंतजार रहेगा, आपको ये प्रोग्राम कैसा लगता है, हमें जरूर लिखिएगा, आपके लिए पत्र या हमारी वेबसाइट दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं, उम्मीद है कि आप अगले पोग्राम के अपनी पसंद के सांग जल्द ही हमें भेजेंगे, तो अब देर किस बात की है, उठाईए पैन या फिर सीधे जाइए सीआरआई की वेबसाईट पर, और लिख भेजिए अपनी पसंद के सांग। लेकिन इस उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी समय, इसी दिन आपसे फिर मुलाक़ात होगी। तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें...बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।