अर्द्धचंद्र झील चीन के गांसू प्रांत के पश्चिमी हशी गरियारा क्षेत्र में है। इस का आकार नव चाँद की तरह है इस लिए उसे अर्द्धचंद्र झील कहा गया है। हालांकि अर्द्धचंद्र झील रेगिस्तान में है स्थित है, लेकिन उसमें बहुत पानी स्वच्छ और पारदर्शी है। सदियों में रेतीले टीलों से घिरा रहने पर भी झील में हमेशा हरी हरी लहरें लहराती रही है। वह चीन में रेगिस्तान में सब से सुन्दर नखलिस्तान कहा जाता है।
अर्द्धचंद्र झील का विहंगमदृश्य
अर्द्धचंद्र झील का दूरी दृश्य
अर्द्धचंद्र अटारी
अर्द्धचंद्र अटारी का दूरी दृश्य
रेगिस्तान के दृश्य का आनन्द उठाएंगे