शीआन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक उपकरणों व सृजनात्मक व्यवसायों के विकास के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करता है। यह शहर समूचे चीन में चौथा बड़ा आधुनिक कलात्मक शहर है, जिसमें कई फिल्म व कला कॉलेज शामिल हैं। यही नहीं, शीआन को पश्चिमी चीन के सबसे बड़े पुस्तक-शहर के रूप में भी माना जाता है। इस शहर के सॉफ्टवेयर उद्योग में लगाई गई पूंजी देश के दूसरे स्थान पर है और कंप्यूटर-शहरों के मामले में भी अग्रिम पंक्ति में है। वर्तमान में शीआन शहर न्यूज़ प्रकाशन, फिल्म व टीवी प्रोग्राम बनाने, पुस्तकालय लॉजिस्टिक्स, प्रकाशित वस्तुओं के पैकेज आदि व्यवसायों से शामिल होने वाले"सांस्कृतिक विमान-वाहक पोत"की स्थापना कर रहा है।
पहले थांगयान मार्ग के बारे में लोगों को जानकारी नहीं थी। लेकिन आज यह मार्ग इस शहर के सृजनात्मक व्यवसाय का प्रमुख क्षेत्र बन गया है। इसी मार्ग में ताथांग, चोंगशींग, ह्वावेइ और आवर गेम आदि मशहूर चीनी नेटवर्क कंपनी के अलावा अमेरिका, जापान और थाईवान क्षेत्र की नेटवर्क कंपनियां भी स्थापित की गई हैं।