Web  hindi.cri.cn
छंग तु
2012-06-13 17:58:15
छंग तु दक्षिण-पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी है। ऐतिहासिक ग्रंथों के अनुसार इस प्राचीन शहर की स्थापना ईसा पूर्व 311 में शुरू हुई थी, लेकिन वर्ष 2001 में इस शरह के पश्चिमी उपनगर में हुई एक खुदाई से आज से कोई 3000 साल पहले के छिंगशा नामक नगर का अवशेष पाया गया। इस तरह छंग तु शहर की उम्र में और भी सैकड़ों वर्षों की वृद्धि हुई है।

पिछले कई हजार वर्षों की लम्बी अवधि में चीन के दूसरे क्षेत्रों से किसानों, कारीगरों, विद्वानों और बौद्ध-भिक्षुओं ने पीढ़ी-दर-पीढ़ी यहां आकर अपने-अपने रीति-रिवाजों और संस्कृतियों का विकास किया। ऐसे में समय के साथ-साथ छंग तु की विशेष संस्कृति बन गई है।

इस शहर में आप 2000 सालों से अधिक पुराने तु च्यांग यैन बांध को, जो आज भी सिंचाई और जल-संरक्षण में अपनी भूमिका निभा रहा है, देख सकते हैं, किसी टिएटर में जाकर सछ्वान ओपेरा की विशेषता `मास्क-परिवर्तन` के दृश्य का आनन्द उठा सकते हैं और किसी चाय-घर में जाकर स्थानीय लोगों का जीवन महसूस कर सकते हैं।


1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040