Web  hindi.cri.cn
सोची में चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय झंडा फहराया
2014-02-05 18:34:27

सोची शीतकालीन ओलंपिक की आयोजन कमेटी ने 5 फरवरी को ओलंपिक गांव में चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करने के लिये राष्ट्रीय झंडा फहराने का समारोह आयोजित की। इस समारोह में चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्याओ थ्येन ने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक के उदघाटन समारोह में चीनी प्रतिनिधि मंडल के ध्वज धारक फ़िगर स्केटिंग खिलाड़ी थोंग चेन होंगे।

श्याओ थ्येन ने कहा कि क्योंकि थोंग चेन ने कई बार विश्व चैंपियनशिप जीती है, साथ ही चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल में वो सबसे अधिक आयु के व्यक्ति हैं। और उन्हें हर पक्ष में लोगों का अच्छा मूल्यांकन मिला है। इसलिये वे ध्वज धारक चुने गये हैं। इस शीतकालीन ओलंपिक में चीनी प्रतिनिधि मंडल के लक्ष्य की चर्चा में श्याओ थ्येन ने कहा कि हम अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ साथ शीतकालीन ओलंपिक के दौरान विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के साथ मेल जोल भी बढ़ाएंगे, और ओलंपिक भावना का प्रसार-प्रचार करेंगे।

श्याओ थ्येन ने सोची शीतकालीन ओलंपिक में विभिन्न सुविधाओं पर संतोष प्रकट किया। चीनी महिला कर्लिंग टीम की अध्यक्षा वांग बिंग यू ने भी कहा कि सोची आने के बाद यहां का मौसम और भोजन दोनों चीनी खिलाड़ियों को पसंद आ रहे हैं। यह मैच में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिये लाभदायक है।

चंद्रिमा

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040