2014 में आयोजित होने वाले चुनाव के बाद मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री का जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे। उन्होंने 3 जनवरी को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में इसकी घोषणा की। यह पिछले 3 सालों में सिंह द्वारा आयोजित पहला न्यूज ब्रीफिंग है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक मनमोहन सिंह ने भाषण में कहा कि हालांकि उनके नेतृत्व वाला कांग्रेस मई 2014 में आयोजित होने वाले चुनाव में जीतेगा, वे प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। सिंह ने कहा कि आम चुनाव के बाद कई महिनों में वे सभी अधिकार नए प्रधानमंत्री को देंगे। कांग्रेस उचित समय में उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा।
(ललिता)





