तिब्बत की राजधानी ल्हासा शहर ने लालू आर्द्रभूमि में पारिस्थितिकी पर्यावरण के संरक्षण के लिए 70 करोड़ चीनी युआन की रकम लगाने की योजना बनाई है। चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश स्थित राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र लालू आर्द्रभूमि के प्रबंध विभाग ने यह सूचना जारी की।
गौरतलब है कि लालू आर्द्रभूमि समुद्र की सतह से 3600 मीटर पर स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 12.2 वर्ग-किलोमीटर, जो ल्हासा के कुल क्षेत्रफल का 11.5 प्रतिशत है। लालू आर्द्रभूमि में हर साल 78 हजार से अधिक टन कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित होने के साथ 57 हजार टन ऑक्सीजन निकलता है। लालू आर्द्रभूमि दुनिया में सबसे ऊंची और सबसे बड़ी शहरी आर्द्रभूमि है, जहां 62 प्रकार के दुर्लभ प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं।
(ललिता)