पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में आज सुबह हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 7 घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया ने इस ख़बर की जानकारी दी।
स्थानीय टीवी न्य़ूज चैनल के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार से वाटा खेल इलाके में एक सुरक्षा चौकी से टक्कर मार दी। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने उस इलाके की नाकाबंदी कर दी है, और इस घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस घटना के अंज़ाम देने के कुछ ही समय बाद पाकिस्तान तालिबान के एक शाखा संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उनका कहना है कि यह हमला इसी महीने की पहली तारिख को अमेरिका के ड्रोन हमले में पाकिस्तान तालिबान का सरगना हकीमुल्ला महसूद की हुई मौत का जवाब है। (तुलसी)