सर्दियों में तिब्बत की यात्रा के प्रसार के लिए तिब्बत प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो ने 18 नवम्बर की सुबह पेइचिंग जातीय संस्कृति भवन में 2013 तिब्बती शीतकालीन पर्यटन प्रसार की गतिविधि का आयोजन किया। तिब्बती पर्यटन ब्यूरो और तिब्बत के विभिन्न प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने लोगों को सर्दियों के मौसम में रहस्यपूर्ण तिब्बत के बारे में जानकारी दी।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के प्रमुख सरनच्वोमा ने कहा कि तिब्बत की चार ऋतुएं बहुत सुन्दर होती हैं और सभी की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं। दिन में तिब्बत का औसत तापमान पेइचिंग से 5 से 10 डिग्री अधिक होता है। लेकिन लोगों को लगता है कि सर्दियों में तिब्बत का मौसम बहुत अधिक ठंडा होता है और पर्यटन के लिए उचित नहीं है। यह सच नहीं है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तिब्बत ने कई कदम उठाए। 2012 की सर्दियों में तिब्बत ने कुल 10 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे।
(श्याओयांग)