राजशाही के खात्मे के बाद नेपाल में दूसरी बार संविधान सभा का चुनाव 19 नवंबर को आयोजित होगा। पक्ष व विपक्षी पार्टियों के बीच संघर्ष लगातार बढ़ रहा है। हाल के कई दिनों में नेपाल के कुछ क्षेत्रों में बम धमाके व विस्फोट की घटनाएं हुईं। सबसे बड़ी पार्टी संयुक्त नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड भी 13 नवंबर को चुनावी कार्यक्रम में इसकी चपेट में आए।
उसी दिन प्रचंड पश्चिम नेपाल के एक गांव में चुनाव भाषण देने के लिये गये। उनके रक्षकों ने रास्ते पर एक बम बरामद किया। बम निरोधक दस्ते ने बम को सफलता के साथ निष्क्रिय किया।
इस पार्टी के सदस्य के अनुसार चुनाव के दौरान प्रचंड ने कड़े सुरक्षा कदम उठाये हैं। काठमांडू में उनके निवास के अंदर व बाहर कई सुरक्षा कर्मी हथियारों से लैस तैनात हैं।
13 नवंबर को संयुक्त नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के और एक उम्मीदवार के खिलाफ बम हमला हुआ। लेकिन वे बचने में कामयाब रहे।
नेपाली सेना से मिली खबर के अनुसार हाल के दिनों में दस से अधिक बम हटाये गये। इसके अलावा कई विस्फोटों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई, और कई लोग घायल हुए।
चंद्रिमा





