स्थानीय समयानुसार 23 अक्टूबर की रात को वर्ष 2013 जर्मन•चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह का जर्मनी की राजधानी बर्लिन में उद्घाटन हुआ।
मौजूदा चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह थांगखा चित्र प्रदर्शनी, तिब्बती नृत्य-गान, तिब्बती विद्वान और जीवित बुद्धों के स्थानीय नागरिकों के बीच जाने और संपर्क बढ़ाने वाले कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं साथ में तिब्बती रीति रिवाज़ प्रदर्शनी और तिब्बत से संबंधित पुस्तक प्रदर्शनी जैसे माध्यमों से जर्मन लोगों को तिब्बत की पठारीय संस्कृति, विकास और प्रगति भी दिखाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह चीनी राज्य परिषद के समाचार कार्यालय, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार और जर्मनी स्थित चीनी दूतावास के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित किया जा रहा है।