चीनी राज्य परिषद के समाचार कार्यालय, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार और जर्मनी स्थित चीनी दूतावास के संयुक्त तत्वावधान में"2013 जर्मनी•चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह"23 से 29 अक्तूबर को बर्लिन और म्यूनिख में आयोजित होगा। यह चीन द्वारा जर्मनी में आयोजित इस प्रकार की पहली सांस्कृतिक गतिविधि है।
बताया जाता है कि वर्ष 2013 जर्मनी•चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह में सांस्कृतिक आदान-प्रदान, तिब्बती रीति रीवाज़ की प्रदर्शनी और तिब्बत से संबंधित पुस्कतों की प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनसे विभिन्न पहलुओं में तिब्बत के प्राकृतिक दृश्य, परम्परागत संस्कृति, सामाजिक आर्थिक विकास और प्रगति, जनता के सुनहरे जीवन जैसे क्षेत्रों की जानकारी दी जाएगी। इस सांस्कृतिक सप्ताह से जर्मनी के विभिन्न क्षेत्रों के लोग और अंतरराष्ट्रीय समुदाय तिब्बत की वास्तविक स्थिति के बारे में जानेंगे। ऐसे कदमों से चीनी और जर्मन जनता के बाच मित्रता और प्रगाढ़ होगी।
(श्याओ थांग)