तिब्बती बहुल क्षेत्र में बिजली की पहुंच दर और आपूर्ति गुणवत्ता को बढाने हेतु चीन स्टेट ग्रिड की सछ्वान प्रांत बिजली कंपनी ने सछ्वान प्रांत के कानची तिब्बती स्वायत्त प्रिफ़ेक्चर में 18 अरब 60 करोड़ चीनी युआन की अतिरिक्त निवेश राशि लगाई है। इस कदम से इस प्रिफ़ेक्चर के 898 दूरदराज गांवों में 2 लाख से अधिक लोगों की बिजली समस्या को हल किया जा सकेगा। तिब्बती बहुल क्षेत्र में बिजली की पहुंच से संबंधित यह सछ्वान प्रांत बिजली कंपनी की दूसरी बार विशेष कार्रवाई है।
गौरतलब है कि इस योजना में 237 कार्रवाईयां शामिल हैं। पूर्वायोजन के अनुसार वर्ष 2015 तक सभी कार्रवाइयों को बारी-बारी से पूरा किया जाएगा और उपयोग में लाया जाएगा। सभी कार्रवाइयों की पूर्ति से न केवल कानची तिब्बती प्रिफ़ेक्चर के सभी क्षेत्रों की बिजली ग्रिड और सछ्वान प्रांत की प्रमुख बिजली ग्रिड संयुक्त रूप से चल सकेंगी, बल्कि तिब्बती क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति गुणवत्ता और विश्वसनीयता को काफी मजूबत किया जा सकेगा। इसीलिए इस स्वायत्त प्रिफ़ेक्चर के 898 दूरदराज़ गांवों में 2 लाख 14 हजार 7 सौ लोगों की बिजली समस्या को हल किया जा सकेगा।
(हैया)