14 अक्तूबर को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तिंगरी कांउटी स्थित चुमुलांगमा पर्वत के शिविर में 86 पर्यटक फंस गए, जिनमें 13 विदेशी शामिल हैं। इस समय तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में राहत कार्य जारी है।
स्थानीय अधिकारी के अनुसार बांग्लादेश खाड़ी में आए तूफ़ान फेइलिन के प्रभाव से शिकाज़े क्षेत्र के दक्षिणी भाग में 13 अक्तूबर को भारी बर्फ़बारी हुई, जिससे चुमुलांगमा पर्वत के शिविर के आसपास 70 से 80 सेमी तक बर्फबारी हुई।
अभी तक किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं मिली।
(श्याओ थांग)