चीन के तिब्बत में अब स्नान उत्सव की खुशियां मनाया जा रही हैं।
स्नान उत्सव तिब्बती जाति का परंपरागत उत्सव है। उत्सव के समय तिब्बती लोग नदि, झील और टब में स्नान करते हैं। इस साल का स्नान उत्सव 9 सितंबर से शुरू हुआ, जो 7 दिन चलेगा।
लोक कथा के अनुसार स्नान उत्सव के समय नहाना करना लोगों का स्वास्थ्य मजबूत होगा, पशुओं के लिए भी। इसलिए उत्सव के दौरान न सिर्फ लोग नहाना करते हैं, बल्कि अपने गायों और भेड़ों को भी नदि में चला जाते हैं।
(ललिता)