तिब्बत-नेपाल व्यापार मेला 5 से 9 सितंबर तक तिब्बत के शिकाचे प्रिफेक्चर में आयोजित हुआ। मेले के दौरान 3 करोड़ 89 लाख 30 हजार अमेरिकी डॉलर के व्यापारिक समझैते संपन्न हुए।
तिब्बत के वाणिज्य विभाग ने कहा कि वर्तमान मेले में हुआ व्यापार 2009 की तुलना में 86.54 प्रतिशत अधिक रहा। व्यापार अनुबंध वस्त्र, विद्युत और कृषि उत्पाद आदि से जुड़े हैं। तिब्बत द्वारा स्वनिर्मित ऊनी उत्पाद और जातीय हस्तशिल्प नेपाल के लिए आयातित प्रमुख उत्पाद हैं।
नेपाली उपक्रमों ने कहा कि मेले के जरिए उन्हें चीन में बाजार की स्थिति की जानकारी मिली है।
गौरतलब है कि तिब्बत-नेपाल व्यापार मेला हर दो साल में आयोजित होता है। चीन और नेपाल बारी-बारी से इसका आयोजन करते हैं।
(ललिता)