Web  hindi.cri.cn
शी चिन फिंग व ओबामा ने व्यापक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया
2013-09-07 18:50:40

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने 6 सितंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। इस साल जून माह के बाद एक बार फिर यह चीन-अमेरिकी नेताओं की भेंट है। दो घंटे तक चली भेंटवार्ता में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंध, एशिया व प्रशांत कार्य, कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति और सीरिया मामला आदि व्यापक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

भेंट में शी चिन फिंग ने कहा कि वर्तमान में चीन-अमेरिका संबंध अच्छी तरह से विकसित हो रहे हैं। हमें दृढ़ता के साथ इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिये। वर्तमान में चीन की अर्थव्यवस्था में स्थिरता के साथ विकास हो रहा है। चीन सुधार व खुलेपन पर डटा रहता है। यह चीन-अमेरिका सहयोग के लिये ज्यादा मौके प्रदान कर सकेगा।

ओबामा ने कहा कि हम चीन के साथ बड़े देशों के नये संबंधों की स्थापना करना चाहते हैं। साथ ही व्यवहारिक सहयोग को विस्तृत करना और मतभेदों को रचनात्मक रूप से दूर करना चाहते हैं।

शी चिन फिंग ने कहा कि एशिया व प्रशांत क्षेत्र में चीन व अमेरिका का समान हित है। पर इस क्षेत्र में समुद्री प्रभुसत्ता और द्वीपों की अधीनता से जुड़े मामले भी मौजूद हैं। आशा है अमेरिका निष्पक्ष रुख अपनाकर इस क्षेत्र की शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिये अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर सकेगा।

ओबामा ने कहा कि अमेरिका एशिया व प्रशांत से जुड़े कार्यों में चीन के साथ व्यापक साझेदार संबंधों की स्थापना करना चाहता है। दोनों आदान-प्रदान व समन्वय को मजबूत करके एक साथ क्षेत्रीय सहयोग को विकसित कर सकेंगे।

इसके अलावा दोनों नेताओं ने कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति और सीरिया मामले पर भी विचार-विमर्श किया।

शी चिन फिंग के साथ यात्रा पर गए चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने उसी दिन कहा कि इस बार चीन-अमेरिकी नेताओं की मुलाकात भविष्य में दोनों देशों के संबंधों को नई दिशा में विकसित करने के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040