चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 5 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में ऑस्ट्रिया की एक चीन नीति का सकारात्मक मूल्यांकन किया।
मई 2012 में ऑस्ट्रिया के कुछ राजनेताओं ने दलाई लामा से मुलाकात की थी, इसके बाद चीन और ऑस्ट्रिया के संबंधों में खटास देखी गई। होंग लेई ने कहा कि हाल में ऑस्ट्रिया में चीनी राजदूत चाओ पिन ने ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्रालय के राजनीतिक निर्देशक किकर्ट से मुलाकात की। किकर्ट ने कहा कि मई 2012 में ऑस्ट्रिया के प्रधानमंत्री और उप प्रधानमंत्री की दलाई लामा से मुलाकात ने चीन और ऑस्ट्रिया संबंधों को हानि पहुंचायी। ऑस्ट्रिया चीन के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान देता है। ऑस्ट्रिया एक चीन नीति का समर्थन करता है और तिब्बत को चीन का एक भाग मानता है तथा तिब्बत की स्वतंत्रता से संबंधित कार्यवाही का समर्थन नहीं करता।
(होवेइ)