पाक डॉक्टर शकील अफ़रीदी को मई 2012 में राजद्रोह के अपराध में सुनाई गई 33 साल की सज़ा के फैसले को पलट दिया गया है। 29 अगस्त को पाक न्याय विभाग ने यह निर्णय किया। पाक मीडिया में आई ख़बरों में यह कहा गया है। गौरतलब है कि अफ़रीदी ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन की खोज में सीआईए को मदद दी थी।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के खैबर विशेष क्षेत्र के सीमा उपराध के उच्चायुक्त साहिबज़ादा मोहम्मद अनीस ने घोषणा की कि अफ़रीदी पर लगाया राजद्रोह के अपराध का फैसला अब काम नहीं करेगा। और उनके खिलाफ फिर से ट्रायल चलेगा।
पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री लेओन पैनेटा ने यह बात स्वीकार की थी कि अफ़रीदी ने डीएनए के नमूने इकट्ठे करने में सीआईए को मदद दी थी। ताकि बिन लादेन के निवास की पुष्टि की जा सके।
इससे पहले अफ़रीदी पर लगाये गये राजद्रोह से पाक-अमेरिका संबंधों में तनाव पैदा हुआ। इसलिये अमेरिका ने अफ़रीदी को रिहा करने की अपील की थी।
चंद्रिमा