अफगान सैन्य पुलिस के एक काफ़िले पर तालिबान आतंकियों के हमले के बाद हुई फायरिंग में कम से कम 15 लोग मारे गए। अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत के प्रवक्ता ने 29 अगस्त को इसकी पुष्टि की। हालांकि तालिबान पक्ष के हताहत होने के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
इससे पहले 18 अगस्त को अफगान सैन्य पुलिस व तालिबान आतंकियों के बीच फराह प्रांत में फायरिंग से 83 लोगों की मौत हुई थी।
(श्याओयांग)





