"सामंजस्य मिशन—2013" में गया चीनी नौसेना का पीस आर्क नामक चिकित्सा-जहाज 19 अगस्त को बांग्लादेश के चिट्टागांग पोर्ट पहुंचा। इसके साथ ही वहां की 6 दिवसीय यात्रा शुरू हुई।
बांग्लादेश की तरफ से चिकित्सा-जहाज़ का स्वागत किया गया और 30 से अधिक मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। स्वागत समारोह में बांग्लादेश के प्रेस मन्त्री हसनुल हक़ इनु ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से पीस आर्क चिकित्सा-जहाज का स्वागत किया।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में पीस आर्क चिकित्सा-जहाज ने बांग्लादेश की यात्रा की थी और 3 हज़ार से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को चिकित्सा सहायता भी दी थी।
(दिनेश)