लुङवू मठ छिंगहाए प्रांत के ह्वांगनान तिब्बती स्वशासन प्रिफेक्चर की राजधानी लुङवू कस्बे में स्थित है। जो चीन का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक अवशेष है। लुङवू का मतलब तिब्बती भाषा में कृषि क्षेत्र होता है। लुङवू मठ अंडो क्षेत्र में सबसे बड़े व सबसे पुराने गुरु समुदाय मठों में से एक है।
लुङवू मठ में कुल 3500 भिक्षु व 14 जीवित बुद्ध रहते हैं। मठ में विभिन्न तरह की कला वस्तुएं व मूल्यवान सांस्कृतिक अवशेष सुरक्षित किये गये हैं। जो वहां का एक बौद्ध धर्म कला संग्रहालय माना जाता है।
चंद्रिमा