नेपाल मीडिया के मुताबिक, हाल में नेपाल के प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों ने पिछले वित्त वर्ष के कारोबार की रिपोर्ट जारी की। 14 अगस्त तक कुल 28 बैंकों ने अपने कारोबार की स्थिति प्रसारित की और जिसमें 6 प्रमुख बैंकों का मुनाफा एक अरब रुपये से अधिक है। नेपाल के कृषि विकास बैंक व नेपाल-अरब बैंक के मुनाफे में क्रमशः 2 अरब रुपये से इजाफा हुआ, जिससे रैंकिग लिस्ट में पहले दो स्थान पर अपनी जगह बना ली।
नेपाल बैंकिंग संघ के उपाध्यक्ष उपेन्द्रा पोवदेल ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में विदेशी विनिमय दर में परिवर्तन होना , अपने कारोबार का विस्तार करना और जोखिम से बचने आदि कारकों से जमा की मात्रा में वृद्धि हुई और बैंक मुनाफे में भी बड़ी वृद्धि हो रही है। साथ ही अचल संपत्ति बाजार व निधि व्यापार के विस्तार भी इसकी एक वजह हैं।
अंजली