भारत के 67वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए देशभर में कड़ा सुरक्षा घेरा है।
बताया जाता है कि राजधानी नई दिल्ली में और लाल किले के अंदर व बाहर 6 हज़ार भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सेना के सैनिक तथा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, मेट्रो,रेलवे स्टेशन व होटलों जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर भी विशेष दल द्वारा सुरक्षा जांच की जाएगी। वहीं मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी सुरक्षा इंतजा़म कड़े कर दिए गए हैं।
भारतीय खुफिया एजेंसी द्वारा मिली खबर के मुताबिक, आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के महत्वपूर्ण शहरों में हमला कर सकते हैं।
अंजली