तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के छंगतू क्षेत्र में आए भूकंप से 11 जिले और 114 कस्बों के 5.7 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 45 हजार से ज्यादा मकान नष्ट हुए हैं। वर्तमान में वहां राहत कार्य जारी है। अभी तक किसी के मरने या लापता होने की खबर नहीं है।
तिब्बत के भूकंप ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि यह पिछले दस सालों में छांगतू क्षेत्र में आया सबसे जबरदस्त भूकंप है।
चीनी गृह मंत्रालय ने 13 अगस्त को तिब्बत के भूकंप प्रभावित क्षेत्र को 3 हजार तम्बू, 20 हजार रजाइयां, 20 हजार कपास-कोट, 3 हजार फोल्डिंग बेड और 3 हजार स्लीपिंग बैग भेजे। उधर, तिब्बती नागरिक मामला विभाग ने भी प्रभावित क्षेत्र को 1 हजार 2 सौ तंबू, 30 टन के खाद्य-पदार्थ, 20 हजार रजाइयां, 4 हजार दूध व पीने का पानी भेजा। विभिन्न राहत दल व चिकित्सा दल भी भूकंपग्रस्त क्षेत्र पहुंचे। राहत कार्य सुव्यवस्थित रूप से चल रहा है।
भूकंप के तुरंत बाद सशस्त्र पुलिस, अग्निशमन कर्मियों आदि ने राहत कार्य शुरु किया। परिवहन विभाग ने भी क्षतिग्रस्त सड़कों, संचार, पानी व बिजली की आपूर्ति आदि बुनियादी सुविधाओं की मरम्मत करने की कोशिश की।
12 अगस्त को तड़के 5 बजकर 23 मिनट पर तिब्बत के छांगतू क्षेत्र की चोकांग और मांगखांग काउंटियों में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, भूकंप के उद्गम की गहराई 10 किमी. बताई जाती है। अभी आपदा स्थिति का आकलन किया जा रहा है।
(मीनू)





