भूकंप के बाद तिब्बत मिलिटरी ज़ोन ने शीघ्र ही भूकंप से निपटने के लिये आपतकाल लागू कर दिया। छांगतू सैन्य सब कमान ने समय पर भूकंप पीडित क्षेत्र में तंबुओं, रजाई, कम्बल समेत बिस्तर और खाद्यपदार्थों जैसी राहत सामग्रियों को भूकंप पीड़ित क्षेत्र में भेजना शुरु कर दिया है। वहीं चोकांग और मांगखांग, इन दोनों काऊंटियों की जनता की मदद के लिये मिलिटरी ज़ोन ने राहतकर्मियों, चिकित्सकों और सैनिकों को भेजा। कुल मिलाकर 350 लोगों को भूकंप पीडित क्षेत्र में भेजा गया है, और राहत कार्य अब भी जारी है।
(रमेश)