तिब्बत की राजधानी ल्हासा स्थित द्रेपुंग मठ में 6 अगस्त को परंपरागत श्यु तुन त्यौहार के अवसर पर शाक्यमुनि बुद्ध के विशाल थांगका चित्र का अनावरण किया गया। वहां मौजूद हजारों अनुयाइयों व पर्यटकों ने द्रेपुंग मठ में प्रार्थना की।
तिब्बती पंचांग के अनुसार हर साल जून महीने के अंत में, जुलाई या अगस्त के आरंभ में तिब्बती परंपरागत श्यु तुन त्यौहार मनाया जाता है। तिब्बती भाषा में श्यु का मतलब है दही और तुन का अर्थ है खाना अर्थात श्यु तुन त्यौहार का मतलब है दही खाना। इस त्यौहार को दही त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है। त्याहौर के अवसर पर शानदार तिब्बती ऑपेरा भी पेश किया जाता है। इसलिए इसे तिब्बती ऑपेरा त्यौहार भी कहा जाता है।
(मीनू)