चीनी शानदार कार्य की तिब्बत यात्रा नामक गतिविधि 5 अगस्त को ल्हासा में उद्घाटित हुई, चीन के विभिन्न क्षेत्रों के 6 सौ से अधिक उद्यमियों ने इसमें भाग लिया। इससे तिब्बत में 2 खरब 56 अरब युआन से अधिक का निवेश आकर्षित हुआ।
बताया जाता है कि ये निवेश तिब्बती विशेषता वाले उत्पादों पर खर्च किया जाएगा। जैसे पठार विशेषता वाले जैव उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि व पशुधन प्रसंस्करण उद्योग, तिब्बती दवाई के विकास व उत्पादन, पर्यटन और सांस्कृतिक उद्योग आदि में।
उद्घाटन समारोह में इन उद्यमियों ने बुजुर्गों और बीमार बच्चों के देखभाल के लिए 5 करोड़ 80 लाख युआन का दान भी दिया।
(दिनेश)





