Web  hindi.cri.cn
कराची पहुंचा चीनी नौसेना का पीस आर्क अस्पताल-जहाज
2013-07-30 11:06:10

"सामंजस्य मिशन—2013" में लगे चीनी नौसेना का पीस आर्क अस्पताल-जहाज 29 जुलाई को पाकिस्तान के कराची पोर्ट पहुंचा। यह वर्तमान मिशन का चौथा पड़ाव है।

6 दिवसीय मैत्रीपूर्ण यात्रा के दौरान अस्पताल-जहाज के चिकित्सा दल पाक नौसेना के सीफा अस्पताल व पाक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में चिकित्सा सेवा देगा। इसके अलावा वह पाकिस्तान के डॉक्टरों के साथ मिलकर सर्जरी भी करेगा और अकादमिक आदान-प्रदान करेगा। साथ ही स्थानीय विशेष बाल स्कूल में चिकित्सा दल मुफ्त इलाज करेगा।

यह अस्पताल-जहाज अदन की खाड़ी में विभिन्न देशों के अनुरक्षक सैनिकों को चिकित्सा सेवा देने का कार्य समाप्त कर 26 जुलाई को कराची के लिए रवाना हुआ। पाकिस्तान के बाद अस्पताल-जहाज भारत आदि देशों के स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवा देने जाएगा।

(मीनू)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040