इस महीने की शुरूआत में काठमांडू के एक चिकन फार्म में एच5एन1 बर्ड फ्लू का पता चलने के बाद नेपाल के भक्तपुर शहर के कई फार्मों में 27 जुलाई को बर्ड फ्लू का कई नये मामलों की पुष्टि हुई।
आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने नेपाल में कुल 18 फार्मों में बर्ड फ्लू का पता चला। नेपाली पशुधन व पॉल्ट्री स्वास्थ्य प्रबंधन संस्था ने कहा कि सरकार फार्मों की निगरानी कर रही है, ताकि बर्ड फ्लू के वायरस को काठमांडू के आसपास फैलने से रोका जा सके।
(मीनू)





