बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में भारत से 250 मेगावाट बिजली आयात करने की घोषणा की, ताकि बांग्लादेश की कमजोर बिजली सप्लाई की स्थिति को सुधारा जा सके। बीडी न्यूज़ 24 की वेबसाइट ने यह खबर दी।
हाल ही में अशुगंज क्षेत्र में स्थित एक 53 मेगावाट वाले बिजली घर के निर्माण के उद्घाटन के मौके पर हसीना ने यह ऐलान किया। साथ ही उन्होंने देश में बिजली की उत्पादन क्षमता को 24000 मेगावाट तक बढ़ाने का वादा भी किया। सरकार देश में बिजली सप्लाई की मांग को पूरा करने की कोशिश करेगी।
हसीना ने कहा कि पिछले चार सालों में सरकार ने 55 बिजली घरों का निर्माण किया है, जिनकी कुल क्षमता 8537 मेगावाट है। अन्य 34 बिजली घरों का निर्माण जारी है, इनकी क्षमता 6951 मेगावाट होगी। साथ ही सरकार व्यापक कदम उठाकर अक्षय ऊर्जा से बिजली उत्पादन को बढ़ावा देगी।
चंद्रिमा





