11वें पंचेन लामा एर्डेनी कोइग्यीडाबू ने 30 जून से 9 जुलाई तक छिंगहाई का दौरा किया और बौद्ध गतिविधि भी आयोजित की। यह उनकी तीसरी छिंगहाई यात्रा है और स्थानीय तिब्बती बौद्ध धर्म के लोगों ने उनका स्वागत किया।
यात्रा के दौरान 11वें पंचेन लामा ने उम्मीद जताई कि तिब्बती बौद्ध धर्म के लोग मौजूदा शांति व स्थिरता बनाए रखकर देश व राष्ट्र की एकता का संरक्षण करेंगे।
(दिनेश)