9 जुलाई को क्वांगचो में तिब्बत के सछ्वान के कानज़ी तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर द्वारा अपने पर्यटन उत्पादों के प्रसार हेतु गतिविधि आयोजित की गई और क्वांगतुंग सरकार के साथ छह पर्यटन समझौते भी संपन्न किए।
यहां बता दें कि सछ्वान प्रांत के कानज़ी तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर में विश्व प्राकृतिक धरोहर और विश्व गैर-भौतिक विरासत की तीन परियोजनाएं चल रही हैं, और यह चीनी शांगरिला पर्यटक क्षेत्र का केंद्रीय भी क्षेत्र है।(होवेइ)