चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के संयुक्त मोर्चा विभाग द्वारा आयोजित 'तिब्बत की यात्रा-निंगची'नामक सार्वजनिक गतिविधि 3 जुलाई को निंगची में शुरू हुई। उद्धाटन समारोह में आयोजकों ने निंगची के जन-अस्पताल को 2.16 लाख युआन के मूल्य की दवाएँ व चिकित्सा उपकरण भेंट किए।
दो दिनों तक चलने वाले धर्मार्थ कार्यक्रम में पेइचिंग के 20 से ज्यादा चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ वहां निःशुल्क दवाइयों के साथ, चिकित्सा सेवाएँ भी देंगे और स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे।
वर्ष 2011 से 'तिब्बत की यात्रा'नामक गतिविधि के शुरु होने के बाद देश भर के 400 से ज्यादा विशेषज्ञों ने तिब्बत में ल्हासा, शिकाज़े, शाननान आदि जगहों पर निःशुल्क सेवा कैम्प आयोजित किए हैं जहाँ लोगों को दवाइयों के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल स्थानीय चिकित्सा संस्थाओं के साथ दीर्घकालिक सहयोग भी किया।
(मीनू)