30 जून को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उद्योग व सूचना विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस वर्ष तिब्बत में 1000 ग्रामीण सूचना सेवा स्टेशन स्थापित किये जाएंगे, ताकि तिब्बत के व्यापक किसानों व चरवाहों को सूचना की सुविधाएं मिल सकें।
वर्ष 2011 से तिब्बती स्वायत्त प्रदेश में ग्रामीण सूचना सेवा स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अब तक कुल 300 ग्रामीण स्तरीय स्टेशन बन चुके हैं और कई व्यावहारिक वेबसाइट भी तैयार हो चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2010 के अंत तक तिब्बत के सभी गांवों में टेलिफ़ोन की सुविधा हो गई थी, और सभी काउंटियों में 3जी नेटवर्क आ गया था। वर्ष 2012 के अंत तक पूरे प्रदेश के 96.7 प्रतिशत कस्बों में केबल की सुविधा भी उपलब्ध है। अनुमान के मुताबिक वर्ष 2015 में तिब्बत के सभी गांवों में इंटरनेट की सुविधा मुहैया करा दी जाएगी, जिनमें से 80 प्रतिशत गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा मिल सकेगी। साथ ही 3000 गांवों में ग्रामीण सूचना सेवा स्टेशन संथापित हो जाएंगे।
(लिली)