हाल में भारी बारिश से आई बाढ़ व भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार अब तक कम से कम 845 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राहत राहत कर्मियों का अनुमान है कि बड़ी संख्या में प्रभावित लोग जंगलों व दूरदराज के क्षेत्रों में रुके हुए हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या 5 हजार से ज्यादा पहुंच सकती है। स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुंचा है। केंद्र सरकार द्वारा राहत एवं बचाव संबंधी कार्य चलाए जाने के बावजूद विपक्ष ने आरोप लगाया है।
(मीनू)





