तालिबान ने कतर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता कार्यालय स्थापित किया है। अफगान तालिबान के प्रवक्ता ने 18 जून को उक्त खबर की पुष्टि की। अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी ने अपना नाम उजागर न होने की शर्त पर बताया कि अमेरिका अगले हफ्ते तालिबान से दोहा में अफगानिस्तान की शांति बहाली पर वार्ता करेगा।
अफगान तालिबान ने बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ और गैर सरकारी संगठनों के साथ संपर्क करने के लिए शांति वार्ता कार्यालय की स्थापना की गयी। कुछ मीडिया के मुताबिक तालिबान का इस कार्यालय से अमेरिका समेत पश्चिमी देशों से वार्ता करने का इरादा है।
अफगान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि अफगान सरकार ने तालिबान के साथ वार्ता करने पर उच्चस्तरीय शांति समिति के प्रतिनिधिमडल को दोहा भेजा है।
अमेरिका के उक्त अधिकारी ने यह भी कहा कि अमेरिका इस बात पर कायम है कि तालिबान को अल कायदा के साथ संपर्क तोड़कर हिंसा को बंद करना और अफगान संविधान का पालन करना चाहिए। अमेरिका व तालिबान की शांति वार्ता की लंबी प्रक्रिया होगी। पहली वार्ता में अमेरिका व तालिबान एक दूसरे के एजेंडे का आदान-प्रदान करेंगे। इसके एक या दो हफ्ते बाद दूसरी वार्ता होगी।
(मीनू)





