Web  hindi.cri.cn
तुआन वू चिए
2013-06-11 11:11:45

तुआन वू चिए जिसे अंग्रेजी भाषा में ड्रैगन बोट फेस्टिवल और डबल-फिफ्थ फेस्टिवल कहा जाता है। चीन के अलावा पूर्व एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई समाजों में भी यह पारंपरिक और सांविधिक छुट्टी होती है। मंदारिन भाषा में इसे तुआन वू चिए कहा जाता है, जबकि चीन के हांगकांग और मकाउ क्षेत्र में केंटोनीज़ भाषा में तुन नंग फेस्टिवल कहा जाता हैं। इस त्यौहार को सिंगापुर और मलेशिया में भी मनाया जाता हैं।

चीनी लूनर कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार हर साल 5वें महीने के 5वें दिन आता हैं। इसे अन्य नाम डबल-फिफ्थ यानी पांच-पांच से भी जाना जाता है। ग्रेगरी कैलेंडर के मुताबिक़ इस त्यौहार की तिथि साल दर साल बदलती रहती हैं। वर्ष 2011 में, 6 जून था, वर्ष 2012 में 23 जून, और इस साल 12 जून है। इस त्यौहार में मुख्य केन्द्र चावल के बने जोंग्ज़ खाना, रियलगर शराब पीना, और ड्रैगन नावों की रेस लगाना हैं।

हम आपको बता दें कि जोंग्ज़ ड्रैगन बोट फेस्टिवल का एक पारंपरिक भोजन हैं, जो कि चिपचिपे चावल का गेंद के आकार में होता हैं। इसके अंदर अण्ड़ा, अलग-अलग तरह के फल, लोबिया, अखरोट, मीठे आलू, मशरूम, या मीट होता है। जब जोंग्ज़ बना कर तैयार कर लिया जाता हैं, तो उसको बांस के पत्ते से या भुट्टा के पत्ते से लपेटा जाता है।

यह माना जाता हैं कि तुआन वू चिए का आरम्भ प्राचीन चीन में हुआ था। इसकी उत्पत्ति से सम्बंधित कई परिकल्पनाएं मौजूद हैं, साथ-साथ इसके अनुपालन के लिए कई संख्या में लोक परंपराएं और व्याख्यात्मक मिथक भी जुड़े हुए हैं। आज इनमें से सबसे अच्छा ज्ञात 278 ईसा पूर्व में छू युआन की आत्महत्या से संबंधित है, जो युद्धरत राज्यों के दौरान चू साम्राज्य का कवि और राजनीतिज्ञ था।

1 2
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040