6 जून की रात को नेपाल के उप-राष्ट्रपति परमानंद झा नेपाली प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए दो दिवसीय यात्रा के दौरान पेइचिंग पहुंचे। उन्होंने कहा कि चीनी स्वप्न बढ़ रहे चीनी अर्थतंत्र के लिये शक्ति बनेगा और चीनी स्वप्न की सफलता से नेपाल की स्थिरता और विकास में भी मदद मिलेगी।
7 जून को उन्होंने सी.आर.आई. के संवाददाता से साझात्कार के दौरान कहा कि नेपाल और चीन एक दूसरे के नज़दीकी पड़ोसी के रूप में पीढ़ी दर पीढ़ी मेल मिलाप से रहते आए हैं। चीन की समृद्धि और स्थिरता से न सिर्फ़ नेपाल की स्थिरता और विकास को, बल्कि विश्व के विकास को भी लाभ होगा। उन्हें विश्वास है कि अपने कार्यकाल के शुरूआत में ही राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा पेश किया गया चीनी स्वप्न चीन की आर्थिक वृद्धि के लिये मज़बूत शक्ति बनेगी। चीनी स्वप्न की सफलता से नेपाल को भी लाभ मिलेगा। (लिली)