नेपाल की राजधानी काठमांडू में 31 मई को चाइना डेली(एशिया)का प्रकाशन शुरू होने के मौके पर कार्यक्रम हुआ।
नेपाल स्थित चीनी राजदूत वू छूनथाई ने कहा कि चाइना डेली(एशिया)नेपाल में प्रकाशित पहला चीनी अखबार है, और नेपालियों के लिए चीन को समझने का एक मंच भी है।
नेपाल के प्रधानमंत्री भवन के प्रथम सचिव एल एम ब्रोडर ने कहा कि दोनों देशों की मीडिया के सहयोग से नेपालियों की चीन के प्रति अधिक समझ होगी।
चाइना डेली की एशिया प्रशांत शाखा के प्रधान जो ली ने कहा कि नेपालियों के लिए चाइना डेली चीन को समझने के लिए एक खिड़की है।
(होवेइ)