ल्हासा का पहला आधुनिक बाल मनोरंजन पार्क यानी बाचीरोबू खेल स्वर्ग 31 मई को औपचारिक रूप से खुला। इसके निर्माण में कुल 7 करोड़ 50 लाख युआन खर्च हुए और अब यह चीन का सबसे बेहतरीन मनोरंजन पार्क बन गया है।
तिब्बती भाषा में बाचीरोबू का अर्थ है खुशहाल बच्चा। यह पार्क ल्हासा रेलवे स्टेशन के सामने ल्हासा नदीं के किनारे पर स्थित है, जो कि 4332 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। यह पार्क बच्चे, युवा व वयस्क दर्शकों के लिये खुला एक आधुनिक शहरी मनोरंजन पार्क है।
अंजली