पिछले साल तिब्बत में विश्वविद्यालयों से स्नातक होने वाले छात्रों की रोजगार दर 98.36 प्रतिशत रही। तिब्बत सरकार ने स्नातकों को 14, 700 रोजगार के अवसर प्रदान किए, जिससे रोजगार की समस्या दूर हो गई। तिब्बत के मानव संसाधन और सामाजिक गारंटी विभाग ने इसकी जानकारी दी।
बताया जाता है कि वर्ष 2013 में तिब्बत में विश्वविद्यालयों से स्नातक होने वालों की संख्या 14 हजार से अधिक होगी। अब संबंधित काम सुचारू रूप से चल रहा है, ताकि निर्धारित लक्ष्य हासिल हो सके। तिब्बत के मानव संसाधन और सामाजिक गारंटी विभाग तरह तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर स्नातकों को और ज्यादा मौके प्रदान करेगा।
(ललिता)